MAKAR SANKRANTI PAURANIK KATHA मकर संक्रांति की पौराणिक कथा

 According to Shrimad Bhagwat and Devi Purana, Shani Maharaj had a dislike for his father as he saw Suryadev discriminating between Chhaya, the mother of Shani Dev and Yamraj, the son of Surya's second wife, Sangya , so angry that Suryadev gave son Shani to him Was separated. With this, Saturn and Chhaya cursed Suryadev for leprosy.


On seeing his father Suryadev suffering from leprosy, Yamraj was very sad. Yamraj did penance to get Suryadev free from leprosy, but Surya got angry and burnt Shani Maharaj's house Kumbh, which is called the sign of Saturn. This caused Shani and his mother Chhaya to suffer the disease. Yamraj, seeing his step mother and brother Shani in distress, made father Surya very much for his welfare. Then the Sun God reached Saturn's house in Kumbh.

Everything was burnt in Aquarius. At that time Shani Dev had nothing but sesame, so he worshiped Suryadev with black sesame seeds. Pleased with the worship of Shani, Suryadev blessed Shani that the second house of Saturn will be filled with money on my arrival in Capricorn. It was due to the mole that Saturn regained its glory, so Shani Dev loves sesame seeds. From this time on the Makar Sankranti, the rule of worshiping the Sun and Saturn started with Til.

श्रीमद्भागवत और देवी पुराण के मुताबिक शनि महाराज का अपने पिता से वैर भाव था क्योंकि उन्होने सूर्यदेव को शनिदेव की माता छाया और सूर्यदेव की दूसरी पत्नी संज्ञा के पुत्र यमराज में भेदभाव कराते देख लिया था, इस बात से नाराज़ होकर सूर्यदेवने पुत्र शनि को अपने से अलग कर दिया था | इससे शनि और छाया ने सूर्यदेव को कुष्ठ रोग का शाप दे दिया था |

पिता सूर्यदेव को कुष्ठ रोग से पीड़ित देखकर यमराज काफी दुखी हुए | यमराज ने सूर्यदेव को कुष्ठ रोग से मुक्त करवाने के लिए तपस्या की, लेकिन सूरी ने क्रोधित होकर शनि महाराज के घर कुंभ जिसे शनि की राशि कहा जाता है उसे जला दिया |इससे शनि और उनकी माता छाया को कष्ठ भोगना पद रहा था | यमराज ने अपनी सौतेली माता और भाई शनि को कष्ट में देखकर उनके कल्याण के लिए पिता सूर्य को काफी समजाया | तब जाकर सूर्यदेव शनि के घर कुंभ मे पहुंचे |

कुंभ राशि में सब कुछ जला हुआ था | उस समय शनि देव के पास तिल के अलावा कुछ नहीं था इसलिए उन्होने काले तिल से सूर्यदेव की पूजा की | शनि की पूजा से प्रसन्न होकर सूर्यदेव ने शनि को आशीर्वाद दिया कि शनि का दूसरा घर मकर राशि मेरे आने पर धन धान्य से भर जाएगा | तिल के कारण ही शनि को उनका वैभव फिर से प्राप्त हुआ था, इसलिए शनि देव को तिल प्रिय है | इसी समय से मकर संक्रांति पर तिल से सूर्य एवं शनि की पूजा का नियम शूरु हुआ |


Comments